– कैंडिल मार्च निकालकर हाथरस की बेटी को दी श्रद्धांजलि
जालौन। उत्तर प्रदेश के हाथरस, बलरामपुर, गोपीगंज भदोही में हत्या व बलात्कार जैसी घटनाओं को लेकर नगर में कैंडिल मार्च निकाला गया। इस मौके पर रामेंद्र त्रिपाठी उरगांव ने कहा कि प्रदेश में अपराधी खुलेआम संगीन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा लगता है जैसे प्रदेश में जंगलराज चल रहा है। अब प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए। योगी सरकार में कानून व्यवस्था बिल्कुल भी कायम नहीं है जिससे महिलाएं व बेटियां असुरक्षित हैं।
आज जालौन व आसपास क्षेत्र के युवाओं ने गैर राजनीतिक रूप से इन बच्चियों को श्रद्धांजलि देने के लिए मौन होकर कैंडिल मार्च निकाला व हृदय झकझोर देने वाली घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर धीरज उदैनिया, प्रत्यूष द्विवेदी, सत्यम दुबे, अर्चित पांडेय, निखिल कुसमरा, शुभेंद्र कुसमरा, अभी शर्मा, सूर्या यादव सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे।