उरई/जालौन। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं ईमानदारी एवं सादगी के प्रतिमूर्ति लालबहादुर शास्त्री की जयंती डीसीडीएफ में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए श्रद्धा, सम्मान एवं हर्षोल्लास के वातावरण में मनाई गई। डीसीडीएफ कार्यालय पर प्रात: नौ बजे ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। तदुपरांत अध्यक्ष शैलेंद्र पांडेय द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों और समिति के सदस्यों को नशामुक्ति एवं स्वच्छता का संकल्प दिलाया।
उन्होंने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर शपथ ली गई कि व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं जन स्वास्थ्य की दृष्टि से स्वयं तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे तथा समाज के सभी लोगों को तंबाकू का सेवन न करने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके उपरांत महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। डीसीडीएफ कार्यालय में गांधी जयंती के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों व समिति के सदस्यों द्वारा महात्मा गांधी के जीवन वृत्त पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए गए।
अंत में डीसीडीएफ के उपसभापति जितेंद्र सिंह ने कहा कि गांधी जी का देश की आजादी में बड़ा योगदान रहा है। हम इतने दिनों के बाद भी गांधी जी के आदर्शों एवं सिद्धांतों को याद करते हैं। उन्होंने लालबहादुर शास्त्री के विचारों एवं सिद्धांतों के बारे में भी अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर संचालक सुभाष द्विवेदी, जितेंद्र त्रिपाठी, प्रेम किशोर बाबू जी, आशुतोष द्विवेदी, अमर सिंह, दीपनारायण दीक्षित सहित डीसीडीएफ के कर्मचारी मौजूद रहे।