उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबरराजनीति

गाँधी जयन्ती के साथ ही भाजपा समर्थक मंच का सदस्यता अभियान का हुआ शुभारम्भ

भाजपा समर्थक मंच के पदाधिकारियों ने धूमधाम से मनायी जयंती
उरई। आज 2 अक्टूबर 2020 को भाजपा समर्थक मंच के पदाधिकारियों ने देश के दो महापुरूषों राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री पं0 लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिवस अयोध्या प्रसाद विश्वकर्मा आईटीआई कॉलेज अकोढ़ी दुबे जालौन में धूमधाम से मनाया।
इस दौरान अयोध्या प्रसाद विश्वकर्मा आईटीआई कॉलेज के उपप्रबंधक डॉ प्रियंक शर्मा ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा समर्थक मंच जालौन के जिला अध्यक्ष कुलदीप मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अयोध्या प्रसाद विश्वकर्मा आईटीआई कॉलेज के संरक्षक श्री लल्लूराम विश्वकर्मा के कर कमलों से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर फूल एवं माला पहनायी तदोपरांत जिलाध्यक्ष कुलदीप मिश्रा ने भी दोनों महापुरुषों की प्रतिमा पर पुष्प माला चढ़ाकर उनका चरण वंदन किया। इसके साथ ही समस्त पदाधिकारियों ने फूल चढ़ाकर देश मे महापुरुषों को शत-शत नमन किया।
इसके उपरांत भाजपा समर्थक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम नारायण श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन पर आज से भाजपा समर्थक मंच का सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया। जिस के संबंध में कुलदीप मिश्रा ने कहा कि अगर संगठन को मजबूत करना है तो हमको सर्वप्रथम इसकी सदस्यता पर विशेष ध्यान देना होगा तभी हमारा संगठन एक विशालकाय वृक्ष के रूप में खड़ा हो पाएगा एवं संगठन का प्रत्येक व्यक्ति परिवार का अहम सदस्य होता है और हर सदस्य की अपनी अपनी जिम्मेदारी होती है। इसलिए पदाधिकारियों का पहला कार्य सदस्यता अभियान को सफल बना कर संगठन को मजबूत करना है।
इस दौरान जिला अध्यक्ष कुलदीप मिश्रा, जिला महासचिव डॉक्टर प्रियंक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष डॉ शिव कुमार पांचाल, जिला सचिव बृजभूषण सिंह एड., कुठौंद ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम प्रकाश, आशीष और आशू महाराज उरई नगर अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह चौहान, यदुराज सिंह यादव, लल्लूराम विश्वकर्मा, विक्रांत वर्मा, जगराम पाल, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button