– पैदल मार्च कर कराया सुरक्षा का एहसास माधौगढ़। बंगरा चौकी पुलिस ने बिना मास्क व बिना हेलमेट या बिना सीट बेल्ट के वाहन चला रहे लोगों को हिदायत दी। साथ ही कस्बे में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। पुलिस अधीक्षक डा.यशवीर सिंह के दिशा निर्देशन अनुसार क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में कोतवाली माधौगढ़ प्रभारी बीएल यादव एवं विनोद कुमार के नेतृत्व में चौकी इंचार्ज बंगरा राजीवकांत ने कांस्टेबिल गोपाल व पुलिस बल सहित वाहन चेकिंग अभियान चलाकर बिना सीट बेल्ट, हेलमेट, दस्तावेज या बिना मास्क के निकले लोगों को नियमों का पालन करने सख्त हिदायत दी। साथ ही पुलिस ने कस्बा बंगरा में पैदल मार्च कर आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया।