जालौन। अतिरिक्त दहेज के रूप में 2 लाख रुपये व बुलेट बाइक न देने पर ससुरालियों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर उसको घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फर्दनवीस निवासी शिखा सिंह पुत्री नरेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी फर्दनवीस निवासी हिमांशु के साथ पिता ने वर्ष 2016 में हिंदू रीति रिवाज व पर्याप्त दान दहेज देकर की थी। जिसमें उन्होंने 10 लाख रुपये नगद, 2 लाख के सोने चांदी के आभूषण व लगभग 3 लाख रुपये का सामान दिया था। इसके बाद भी ससुराल के लोग दहेज से संतुष्ट नहीं थे। शादी के बाद कुछ समय तक तो सब ठीक रहा। इसके बाद पति हिमांशु, ससुर राजेंद्र, सास पदमा, जेठ पंकज व राहुल एवं प्रतिमा व उपासना उन्हें मायके से 2 लाख रुपये नगद व बुलेट बाइक लाने के लिए परेशान करने लगे।
जब उसने बताया कि पिता ने पहले ही उसकी शादी में इतना खर्च किया है। अब वह इन दोनों मांगों को कैसे पूरा कर सकेंगे। इसको लेकर पिता ने भी कई बार समझाने की कोशिश की है लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ। बल्कि उन्होंने शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। उनकी प्रताडऩा से तंग आकर वह पिता के घर चली आई। इसके बाद भी ससुराल के लोग आए दिन धमका रहे हैं। इतना ही नहीं अतिरिक्त दहेज के बिना वापस आने पर जान से मारने की भी धमकी दे रहे हैं। उक्त संदर्भ में कोतवाल रमेशचंद्र मिश्र ने बताया कि महिला की शिकायत पति समेत 7 लोगों के खिलाफ महिला व दहेज उत्पी?न का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।