उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

कोतवाली पुलिस एवं एसओजी ने सर्विलांस की मदद से दो अन्तर्राजीय गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार

160 किलो गांजा सहित 22 चक्का ट्रक व एक कार भी की बरामद
उरई/जालौन। आज कोतवाली पुलिस, एसओजी ने सर्विलांस की मदद से दो अन्तर्राजीय गांजा तस्करों को पकड़ने में सफलता अर्जित की। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान चार तस्कर भागने में सफल रहे। इस मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक ने किया और अपनी टीम की हौसला अफजाई की और पुरस्कृत करने की भी बात कही।
उरई कोतवाली के कोतवाल जेपी पाल व एसओजी प्रभारी प्रवीण कुमार झांसी कानपुर हाइवे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रहे एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया जिस पर ट्रक चालक ने ट्रक रोकने की बजाय ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस ने ट्रक का पीछा करके टाटा मोटर्स वर्कशाप के पास ट्रक को पकड़ लिया तो वहीं पकड़े गए ड्राइवर की निशानदेही पर ट्रक के आगे चल रही एक होंडा सिटी कार को भी पकड़ा। हालांकि इस दरम्यान चार लोग भाग जाने में सफल रहे। पकड़े गए दोनों लोगों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि ट्रक में गांजा भरा है जिसे सुनकर पुलिस की बांछें खिल गई। पुलिस ने जब ट्रक में झांककर देखा तो उसमें लगभग बीस बोरियों में गांजा भरा था। पकड़े गए गांजा तस्कर रोहित राजपूत थाना अलीपुरा मध्य प्रदेश, कैलाश राम जनपद जोधपुर राजस्थान ने बताया कि वह लोग उड़ीसा के जिला ब्रह्मापुर के फुलवानी से ट्रक में गांजा छिपाकर लाए थे और इस गांजे को जनपद जालौन सहित झांसी व अन्य जनपदों में सप्लाई करने वाले थे। उक्त गांजे को लाने के लिए ट्रांसपोर्टर व ड्राइवर को अतिरिक्त रुपए देते हैं। भागे गए लोग भी इस गांजे के कारोबार में काफी समय से लिप्त हैं। पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने बताया कि पकड़े ट्रक से एक सौ साठ किलो अवैध गांजा, एक होंडा सिटी कार, दो मोबाइल व छत्तीस सौ रुपए बरामद किए गए। गिरफ्तार करने वाली टीम में उरई कोतवाली प्रभारी जेपी पाल, एसओजी टीम प्रभारी प्रवीण कुमार, सर्विलांस टीम प्रभारी अजय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक विजय कुमार द्विवेदी, चंदन पांडेय, रामवीर सिंह, कांस्टेबिल अखिल कुमार, अजय प्रताप, प्रदीप कुमार, रोहित रावत, शैलेंद्र चौहान, कर्मवीर सिंह, गौरव वाजपेई, जगदीश चंद्र, श्रीराम प्रजापति, निरंजन सिंह, भूपेंद्र सिंह, अश्विनी प्रताप, विनय प्रताप, चालक पुनीत शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button