उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

संदिग्ध स्थिति में अर्ध बेहोश मिला युवक, युवक हुई मौत

जगम्मनपुर। संदिग्ध स्थिति में अर्ध बेहोश मिले युवक की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मृत्यु हो गई। रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम भिटौरा निवासी दिनेश उर्फ बाबा परिहार उम्र 26 वर्ष पुत्र दीवान सिंह परिहार की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई।
घटना के अनुसार बीती रात समय लगभग 8 बजे दिनेश उर्फ बाबा अपने गांव भिटौरा के बाहर मडई के थान के पास अर्धबेहोश पड़ा कराह रहा था। खेतों के लिए जाते ग्रामीणों ने आवाज सुनकर दिनेश के परिजनों को सूचना दी व आनन-फानन इलाज के लिए मोटरसाइकिल से जगम्मनपुर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। मृत्यु के दौरान उसके मुख से झाग निकल रहा था तथा होंठ एवं हाथ की गद्दियां नीली पड़ गई थी व शरीर पर चकत्ते उभर आए थे इससे प्रतीत होता है कि उसने कोई जहरीला पदार्थ सेवन किया अथवा कोई खाद्य या पेय पदार्थ का रिएक्शन हुआ है। बताया जाता है की गांव के एक सजातीय युवक के साथ दिनेश ने शराब का सेवन किया था।
हालत खराब होने पर गांव का वहीं युवक उसे मडई के थान के पास अंधेरे में पड़ा छोड़ गया जिससे समय पर इलाज न मिल पाने के कारण दिनेश की मृत्यु हो गई। दीवान सिंह परिहार एवं गांव के अनेक लोगों ने दिनेश के साथ शराब पीने वाले युवक के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच होना चाहिए यदि इस संबंध में कोई अपराध हुआ है तो अपराधी को सजा मिलना चाहिए। मृतक दिनेश के पिता दीवान सिंह परिहार ने बताया कि हमारे जेष्ठ पुत्र सर्वेश की भी कुछ वर्षों पूर्व ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी उसकी पत्नी के कोई संतान न होने से वह भी अपने पिता के पास अपने मायके चली गई और अब यह छोटा पुत्र दिनेश जिसका एक हार्ड वाल्व खराब था लेकिन उपचार के बाद अब पूर्ण स्वस्थ था एवं बुढापेे का वही एकमात्र सहारा था अब भविष्य के जीवन में अंधेरा ही अंधेरा है। उक्त घटना की सूचना पाकर रामपुरा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंत शव को कब्जे में पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button