उरई/जालौन। आज दिन बुधवार 30 सितंबर 2020 को भटकता निषाद समाज एकता और उत्थान महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष आर के सिंह राणा सहित तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण जालौन स्थान उरई को भ्रष्टाचार के आरोप में तत्काल निलंबित कर निष्पक्ष जांच के उपरांत नौकरी से बर्खास्त करने के संबंध में जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन दिया।
ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि मत्स्य विभाग के अधिकारी श्री आर के श्रीवास्तव द्वारा मछुआ विरोधी कार्य करते हुए माफियाओं के हाथ की कठपुतली बनकर मत्स्य जी वी सहकारी समिति बिजुआपुर सचिव सीताराम निषाद को 1 वर्ष से विभाग के चक्कर लगवा दे रहे और समिति को सक्रिय व निर्वाचन कराने की टालमटोल करते रहे तथा माफियाओं की समानांतर मत्स्य जी वी सहकारी समिति बिजुआपुर कि नया बैंक खाता खुलवा कर 5000 रुपये जमा कराए गए नए सभी फर्जी सदस्य बनाकर सुमिति को सक्रियता की संस्तुति पर मछली ठेके की नीलामी में भागीदारी करा दी। यहां तक उसी फर्जी समिति के नाम दैनिक भाड़े पर मत्स्य आखेट की स्वीकृति कर सच्ची समिति के रूप में दर्ज करा दी जिससे गरीब मछुआरों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है।
यहां तक कि कई और समितियों की सक्रियता एवं निर्वाचन में बाधा डालते रहे ताकि माफिया किसी प्रकार से ठेके पट्टे लेने में सफल हो जाएं। फर्जी समिति बिजुआपुर के निर्वाचन हेतु भी सूची का सत्यापन संस्तुति कर निर्वाचन कार्यालय भेज कर निर्वाचन करने का प्रयास किया जा रहा है। जब उपनिदेशक मत्स्य सहकारिता/उपनिबंधक उत्तर प्रदेश लखनऊ से फोन कर आया तो नहीं माने। माननीय श्री जयप्रकाश निषाद राज्यसभा सदस्य गोरखपुर से समितियों के पक्ष में मछुआ समुदाय की सहायता कर पट्टे दिलाने का उक्त अधिकारी को कहलवाया तो सांसद जी के बारे में भी उल्टा सीधा कहने लगे। अतः हटधर्मी एवं भ्रष्ट अधिकारी को तत्काल निलंबित कर जांच करवाई जाए। जिसमें मुझे भी शामिल किया जाए और सही साबित होने पर सेवा से तत्काल बर्खास्त किया जाए।
साथ ही ज्ञापन के माध्यम से यह भी कहा कि यदि मेरी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 8 अक्टूबर 2020 को जालौन औरैया मार्ग पर ग्राम सनगढ़ (गाँव शंकरपुर) चक्का जाम किया जाएगा तथा 15 अक्टूबर दिन गुरुवार को कालपी पुल पर भी चक्का जाम किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी इसलिए फर्जी समिति में लिप्त सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने के दौरान भटकता निषाद समाज एकता उत्थान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आर के सिंह राणा चौधरी रामनरेश दादा बलराम सिंह जय सिंह प्रवीण प्रजापति माता प्रसाद आनंद कुमार महेश दिनेश श्री राम लल्लू तुलसीराम सुरेश रमाकांत आदि मौजूद रहे।