उरई/जालौन। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से बदहाल है रोज हत्या और बलात्कार के मामले बढ़ते जा रहे हैं इसी क्रम में हाथरस में भी एक दलित लड़की से बलात्कार किया जाता है और 8 दिन तक उस पीड़ित बच्ची का मुकदमा दर्ज तक नहीं किया जाता जब वह दलित बेटी अस्पताल में दम तोड़ देती है तो उसके मृत शरीर को उसके परिजनों को नहीं सौंपा जाता और रात के अंधेरे में हिंदू रीति रिवाज के विपरीत उत्तर प्रदेश की पुलिस हत्यारे की तरह उसका अंतिम संस्कार कर देती है।
उन्नाव की घटना हो या हाथरस की घटना सरकार दोषियों के साथ खड़ी दिखती है और पुलिस दोषियों को संरक्षण देने का काम करती है जो लोग आवाज उठाते हैं उन्हें योगी सरकार की पुलिस जेल में डाल देती है लोकतंत्र की निर्मम हत्या हो रही है प्रदेश में जंगलराज कायम है ऐसी स्थिति में आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित अपना ज्ञापन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर सीओ सन्तोष कुमार को सौंपा और ज्ञापन के माध्यम से जिला कांग्रेस कमेटी जालौन ने यह मांग की कि लोकतंत्र की रक्षा में एक दलित बेटी के न्याय के लिए इस संवेदनहीन सरकार को तत्काल बर्खास्त करें और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए एवं पीड़ित के परिजनों को न्याय दिलाया जाये।
इस दौरान अनुज मिश्रा जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी जालौन, डॉ रेहान सिद्दकी शहर अध्यक्ष उरई शहर कांग्रेस, धीरेन्द्र शुक्ला सेवादल जिलाध्यक्ष, सन्तराम नीलांचल प्रदेश महासचिव एससीएसटी विभाग, संतोष ठाकुर जी कोषाध्यक्ष, सिद्धार्थ दिवोलिया उपाध्यक्ष/प्रभारी, दीपांशु समाधिया जिला महासचिव, लालू शैख़ सचिव, बृजेश पांडेय सेवादल शहर अध्यक्ष, राजीव नारायण मिश्रा पूर्व पीसीसी, अमित पांडेय प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस, राजेश मिश्रा, अरविंद सेंगर, सीताराम वर्मा, अयूब अंसारी, शैलेन्द्र व्यास, सद्दाम खान कादरी, शिवम तिवारी, मो० शामी, ऋषभ बिदुआ राज, पुरुषोत्तम त्रिपाठी, रामहेत सोनकिया आदि लोग मौजूद रहे।