– शव रखकर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की मांग पर अड़े रहे परिजन
– सीओ व थाना पुलिस की सूझबूझ से हो सका अंतिम संस्कार कदौरा/जालौन। बीते दिन हुए विवाद मारपीट में घायल की उपचार के दौरान मौत हो जाने से नगर में हडक़ंप मच गया। मजदूर का शव रात में नगर निवास आने के बाद परिजन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग करते रहे। वहीं सुबह तक शव का अंतिम संस्कार न कर भीड़ एकत्र होने पर निरीक्षक की सूचना पर मौके पर कई थानों के फोर्स पीएससी सहित क्षेत्राधिकारी आरपी सिंह द्वारा परिजनों को आश्वासन देकर शव का अंतिम संस्कार करवाया गया।
थाना व नगर कदौरा मोहल्ला सिद्धार्थ नगर निवासी आशाराम (40 वर्ष) पुत्र अयोध्या प्रसाद का गत 24 सितंबर की शाम नगर के कुछ लोगों से शराब ठेके के सामने कहासुनी व मारपीट हो गई थी जिससे घायल आशाराम को परिजनों द्वारा आनन फानन सीएचसी कदौरा ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर उक्त को उरई फिर वहां से झांसी रिफर कर दिया गया जहां उपचार के दौरान घायल की गत 27 सितंबर की दोपहर मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया जिसका शव 28 सितंबर की शाम नगर कदौरा उसके निवास पर लाया गया। शव रखकर परिजन व भीम आर्मी सेना सहित अन्य लोगों ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर मामला दर्ज करने की मांग की गई जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एचसीएसटी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर दिया लेकिन आक्रोशित परिजनों द्वारा मंगलवार की सुबह शव का अंतिम संस्कार न कर एकत्र लोगों के साथ पुन: तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ हत्या प्रयास व हत्या के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई। आक्रोशित समुदाय को देख मौके पर पुलिस फोर्स के साथ निरीक्षक जितेंद्र सिंह की सूचना पर मौके पर कई थानों के फोर्स पीएससी व क्षेत्राधिकारी आरपी सिंह द्वारा परिजनों व समाज के लोगों से बातचीत कर ढांढस बंधाया गया जिनकी मांग अनुसार मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन देते हुए शव का अंतिम संस्कार करवाया गया। वहीं मामले में क्षेत्राधिकारी आरपी सिंह द्वारा बताया गया कि मृतक आशाराम व आरोपियों में हुए विवाद में पुलिस द्वारा आरोपियों का शांतिभंग में चालान किया गया था एवं घायल को उपचार के लिए भिजवाया था जिसकी उपचार के दौरान मौत के बाद मृतक के परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है एवं जांच की जा रही है।