आटा। मंगलवार की सुबह दस बजे ग्राम चमारी में गौशाला के काम की जांच करने के लिए नोडल अधिकारी व सीडीओ ने पहुंचकर पूरी गौशाला का घूमकर निरीक्षण किया और गौशाला के काम को बहुत जल्दी समाप्त करने के लिए उन्होंने आदेशित किया।
ग्राम चमारी में बन रही गौशाला की जांच करने के लिए नोडल अधिकारी धीरज साहू, सीडीओ प्रशांत कुमार और बीडीओ अतिरंजन सिंह ने मौके पर पहुंचकर काम की गुणवत्ता को देखते हुए जानवरों के चारा खाने वाले स्थान की दीवाल को खुदवाकर गुणवत्ता देखी जिसमें उन्हें किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने काम को एक महीने में पूरा करने के लिए कहा ताकि किसानों की दूसरी फसल बोने से पहले गौशाला में जानवर को बंद किया जा सके। इस गौशाला में करीब पांच सौ अन्ना जानवर बंद किए जाएंगे जो करीब एक करोड़ बीस लाख की लागत से बन रही है। इस मौके पर डीपीआरओ अभय यादव, प्रधान मुनि महाराज समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।