कालपी। परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश एवं जनपद के नोडल अधिकारी धीरज साहू ने अपने दो दिवसीय जनपद दौरे के दूसरे दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी व जौधर नाले में निर्माणाधीन पुल व तिगड़ेश्वर मार्ग का अवलोकन किया। इस दौरान जनपद के आलाधिकारी मौजूद थे।
मंगलवार की दोपहर डेढ़ बजे के करीब परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन/जनपद के नोडल अधिकारी धीरज साहू अपने दो दिवसीय जनपद कार्यक्रम के दूसरे दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी पहुंचे जहां उन्होंने कोरोना से संबंधित जांच की जानकारी ली तथा अस्पताल की साफसफाई व दवाई वितरण व स्टाक की जानकारी ली। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के वार्ड व पुरुष वार्डों का अवलोकन किया तथा वहां मौजूद मरीजों से भी वार्ता करने के बाद आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इससे पूर्व उन्होंने जौधर नाले पर निर्माणाधीन पुल व तिगड़ेश्वर मार्ग व पुलिया का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अल्पना बरतिया, उपजिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जयेंद्र कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह, नायब तहसीलदार राजेश पाल, सीएचसी कालपी के डा. शेख,आई टेक्नीशियन हरचरन सहित आलाधिकारी मौजूद थे।