माधौगढ़। कोतवाल के द्वारा चौकीदारों की मीटिंग ली गई जिसमें कहा गया कि चौकीदारों की गांव में अहम भूमिका रहती है लेकिन चौकीदार अपनी बात कहने से क्यों कतराते हैं। कोतवाल ने कहा कि ग्राम पंचायत में चुनाव के दौरान अपनी अहम भूमिका निभानी है। अपने गांव में सभी को अवगत करा दो कि जुआ खेलते या शराब पीकर घूमते दिखाई दिए तो कार्रवाई की जाएगी एवं दिशा निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की कोई घटना नही होनी चाहिए। ग्राम चौकीदारों की भूमिका को तय करते हुए इंस्पेक्टर ने उन्हें उनके कर्तव्य को याद दिलाया।
कोतवाली परिसर में इंस्पेक्टर बीएल यादव ने थाना क्षेत्र के सभी चौकीदारों की मीटिंग लेते हुए कहा कि उन्हें अपने पुराने ढर्रे से बाहर निकलना होगा और गांव की सूचना तत्काल देनी होगी। गांव में होने वाले जुआ, अवैध शराब की बिक्री और अन्य गैरकानूनी कामों की जानकारी बीट प्रभारी या संबंधित हलका इंचार्ज को देनी चाहिए। आगामी पंचायत चुनाव में चौकीदारों को चौकन्ना रहना होगा ताकि समय रहते कानून व्यवस्था बनाई जा सके। उन्होंने सभी से कहा कि अपनी बात को रखें जिससे पुलिस उनकी बात को समझ सके और उनकी समस्या का निस्तारण कर सके। इस दौरान मास्क और सेनेटाइजर का वितरण भी किया गया। इस मौके पर सुंदर सिंह, रामलखन, रामकुमार, रामजी, अर्जुन, केशव, तुलसीराम, छोटेलाल, श्रीराम आदि मौजूद रहे।