उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबरराजनीति

गरीबों के चेहरों पर मुस्कान देखनी है तो बहन जी को फिर से मुख्यमंत्री बनाना होगा – मधुसूदन कुशवाहा

प्रदेश में वादों पर खरी नहीं उतर रही भाजपा सरकार : लालाराम अहिरवार
माधौगढ़। बहुजन समाज पार्टी के बुंदेलखंड प्रभारी झांसी लालाराम अहिरवार एवं मधुसूदन कुशवाहा का जनपद में अलग अलग जगह स्वागत किया गया। इसी क्रम में माधौगढ़ कस्बे में स्थित सुनील पीसीओ पर श्रीराम दिवाकर के द्वारा माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया और नारेबाजी कर आने वाले चुनाव में जीतने की हुंकार भरी। वहीं जगम्मनपुर में स्थित पंडित परशुराम द्विवेदी महाविद्यालय में क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में मधुसूदन कुशवाहा ने कहा कि चार साल में भाजपा सरकार झूठे वादे करती रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा काला धन वापस लाने की बात कही गई थी लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि गरीबों के चेहरों पर मुस्कान देखनी है तो बहन जी को फिर से मुख्यमंत्री बनवाना पड़ेगा। लालाराम अहिरवार ने सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार वादों पर खरी नहीं उतर रही है उसका हर वादा झूठा साबित होता नजर आ रहा है। सरकार ने वादा किया था कि दो करोड़ लोगों को नौकरी मिलेगी लेकिन यहां तो उल्टा होता हुआ नजर आ रहा है छह करोड़ से ज्यादा लोग बेरोजगार होते नजर आ रहे हैं। भाजपा सरकार में महिलाओं का उत्पीडऩ हो रहा है जबकि बहन जी की सरकार में कोई दंगा एवं महिलाओं का उत्पीडऩ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अगर इस प्रदेश देश को अमन चैन देना है तो ब हनजी को आगे बढ़ाओ साथ दो। इस मौके पर जगदीश प्रजापति, राकेश पाली, राजेश जाटव, परशुराम पाल, बृजमोहन कुशवाहा, छुन्ना बाबू दोहरे, योगेश द्विवेदी, पवन गुप्ता, रविंद्र कुमार जादौन, रवि मिश्रा, मोनू द्विवेदी, तुलाराम बप्पा, रामौतार बौद्ध, प्रयाग नारायण रामहेतपुरा, कन्हैया, नरेश राठौर, अमर चंद्र बौद्ध, महेंद्र गौतम, हरि सिंह कुरौंती, प्रताप नारायण, गुड्डू राज, शैलेंद्र गौतम, डा. उमेश चंद्र, रामप्रकाश, लाला हाजीपुर, कुमकुम मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button