– ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है चौपट : शिवम जगम्मनपुर। इंटरनेट स्पीड स्लो होने से ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले छात्रों एवं बैंकिंग तथा अन्य ऑनलाइन कार्यों में बाधा उत्पन्न होने पर आक्रोशित ग्रामीण युवाओं ने विरोध दर्ज कराते हुए जिओ तथा एयरटेल टेलीकॉम कम्पनी के प्रतीकात्मक पुतला को अपमानित करके उनका दहन किया। आज सोमवार को शुक्रवार जगम्मनपुर में भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल के रामपुरा मंडल संयोजक शिवम द्विवेदी के नेतृत्व में युवाओं ने एयरटेल तथा जिओ टेलीकॉम कम्पनी का प्रतीकात्मक पुतला बनाकर अपमानित करते हुए जुलूस निकाला व तुलसी (रहस) चबूतरा पर दहन किया। आक्रोशित युवाओं ने बताया कि हम लोग ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए अपने पिता की खून पसीने की कमाई खर्च करके अधिक से अधिक मूल्य का नेट पैक लेते हैं लेकिन 4G स्पीड का दावा करने वाली जिओ एवं एयरटेल दोनों कंपनियां बेईमानी करके हमें लूट रही है। इनकी इंटरनेट स्पीड इतनी अधिक स्लो होती है कि कंप्यूटर दो दूर मोबाइल पर भी पढ़ाई नहीं हो पा रही है। लैपटॉप अथवा मोबाइल की स्क्रीन पर गोल-गोल घूमता चक्र हम लोगों को चिढ़ाता है जिससे हम लोग स्वयं को ठगा महसूस करते हैं। इसी प्रकार अन्य कार्य जो इंटरनेट पर निर्भर हैं वह भी नहीं हो पाते हैं। उक्त संदर्भ में शिकायत करने पर कंपनी की ओर से आश्वासन मिलने के अतिरिक्त कुछ नहीं होता। टेलीकाम कम्पनियों की उक्त अव्यवस्था से आक्रोशित युवाओं ने विरोध दर्ज कराते हुए जगम्मनपुर बाजार मे एयरटेल व जिओ कंपनी का पुतला बनाकर अपमानित करते हुए दहन कर किया। इस अवसर पर शिवम द्विवेदी, गौरव द्विवेदी, लोकेश शाक्यवार, विशाल बाबा, शिवम चौहान अनिरुद्ध सोनी, अंकित याज्ञिक, आयुष मिश्रा, जीशान खान तिवारी, हरिओम मिश्रा, अभिमन्यु यादव, राहुल सेंगर, बंटे याज्ञिक आदि अनेक युवक मौजूद थे।