उरई। बीते काफी समय से कोटरा के सलाघाट में हो रहे हादसों को देखते हुए रविवार को युवा समाजसेवी एवं सपा नेता कपिल यादव गुमावली ने अपने निजी खर्चे से पेंटर बुलवाकर क्षेत्रीय युवाओं के साथ घाट के आसपास पड़े पत्थरों पर जागरूकता भरे स्लोगन बनवाए जिसमें उन्होंने लिखवाया कि सावधान दुर्घटना स्थल से दूर रहें और आगे जाना सख्त मना है।
कपिल ने बताया कि सला घाट पर अनदेखी के चलते पिछले दो वर्षों में लगभग 18 मौतें हो चुकी हैं। इसके बावजूद भी स्थानीय प्रशासन द्वारा वहां पर जागरूकता के कोई इंतजाम न किए गए जिसके चलते जब भी कोई नदी में नहाने जाता है तो अक्सर हादसे का शिकार हो जाता है। लगातार हो रही घटनाओं के चलते उन्होंने अपने खर्च पर यह व्यवस्था सुनिश्चित की है। इससे माना जा रहा है कि सला घाट के आसपास आए दिन होने वाली घटनाओं पर काफी हद तक रोक लगेगी। इस मौके पर चौधरी शिवम निरंजन अकनीवा, अमित यादव जमरोही, आदर्श यादव, अभय अंडा, रामजी पटेल आदि मौजूद रहे।