– अब साकार होगा केंद्रीय विद्यालय की स्थापना का सपना उरई। जिले में केद्रीय विद्यालय का सपना शीघ्र ही साकार हो सकता है। सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने इसका बीणा उठाया है और अपनी कोशिशों में वह काफी हद तक मंजिल के करीब तक पहुंच गए हैं। सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा अपने कार्यकाल में उरई विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करने के संकल्प के साथ कार्य कर रहे हैं।
शहर के आस पास केंद्रीय विद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव काफी पुराना है जो अभी तक इसके लिए जमीन की व्यवस्था के लिए इच्छा शक्ति न दिखाई जाने से मूर्तरूप नहीं ले सका है पर वर्तमान सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने सुदृढ़ पैरवी की तो स्थितियां बदल गई हैं। जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर ने सदर विधायक को जमीन की व्यवस्था का भरोसा दिलाया है। केंद्रीय विद्यालय की स्थापना से प्रतिभाशाली बच्चों को नि:शुल्क उत्कृष्ट शिक्षा की व्यवस्था हो सकेगी।
इसी क्रम में एट में नई नगर पंचायत के सृृजन के बाद सदर विधायक ने पिरौना में भी नगर पंचायत के गठन की पींगे आगे बढ़ा दी हैं। उन्होंने कहा कि शासन में उनके प्रस्ताव को समर्थन मिल गया है और इसकी औपचारिकताएं आगे बढ़ रही हैं। विधायक ने बताया कि सप्ताह में एक दिन जालौन और एक दिन एट में जनसंपर्क के लिए उपस्थित रहने का फैसला मुफीद साबित हो रहा है।
इससे पूरे विधानसभा क्षेत्र के लोगों से विकास के लिए संतत संवाद की सहूलियत हुई है। लोगों के सार्थक सुझाव इसमें मिलते हैं जिससे विकास गतिमान रहेगा। बुजुर्गों के सम्मान की अभिनव योजना के तहत विधायक ने सत्तर वर्ष से अधिक उम्र के कार्यकर्ताओं की सूची विधानसभा क्षेत्र के बूथ संगठनों से मांगी है ताकि इन वरिष्ठों का एक एक छड़ी भेंट कर अभिनंदन किया जा सके।