– कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद में टेस्टिंग की कम संख्या पाये जाने पर जताई नाराजगी उरई/जालौन। परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश/नोडल अधिकारी श्री धीरज साहू का जनपद जालौन के दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास भवन सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा की समीक्षा के दौरान उन्होने सर्वप्रथम कानून व्यवस्था की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा कानून व्यवस्था ठीक बताई गयी। उन्होने कोविड-19 के दृष्टिगत सभी समस्त पुलिस कर्मियों को मास्क तथा हेलमेट लगाये जाने के कड़े निर्देश दिये उन्होने कहा कि यदि कोई बिना मॉस्क या बिना हेलमेट पाया जाता है उस पर जुर्माना किया जाये।
नोडल अधिकारी द्वारा स्वास्थ विभाग के समीक्षा के दौरान कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद में टेस्टिंग की कम संख्या पाये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुये इसे अधिक से अधिक टैस्टिंग की संख्या बढायें जाने के कडे निर्देश दिये साथ ही जनपद में कुल पाॅजिटव मरीज़ों तथा निगेटिव मरीजों की संख्या की जानकारी की। उन्होने टीकाकरण, संचारी रोग तथा दस्तक रोग निरंयत्रण आयुष्मान भारत आदि के विषय में जानकारी की जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा विस्तार से अवगत कराया है।
नोडल अधिकारी द्वारा रू 10 करोड़ से 50 करोड की लागत से निर्माणधीन मार्गाे की समीक्षा की जिसमें सिम्हारा पाल सरौनी के पाल घाट पर यमुना नदी पर सेतु के पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य, उरई कोंच मार्ग के किमी 1 से किमी 27.03 में चौडीकरण का कार्य, जालौन कोंच मार्ग के किमी-01 से किमी 23.066 तक चौडीकरण व सुदृढीकरण का कार्य की जानकारी की जिस पर अधिशासी अभियन्ता को अवगत कराया गया है। उन्होने बुन्देखण्ड एक्सप्रेस-वे के संबंध में जानकारी की। जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया। नोडल अधिकारी द्वारा मुख्य मंत्री आवास ग्रामीण के संबंध में भी जानकारी की। जिस पर संबधित अधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी।
उन्होने जल जीवन मिशन के संबंध की जानकारी की जिस पर वताया गया है कि जनपद में कुल 270 नलकूप आधारित तथा 4 सतही जल आधारित परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया जाना हैं उन्होने मनरेगा एवं खनिज के कार्याे की समीक्षा की। जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया लघु सिंचाई की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान वसूली शून्य पाये जाने पर वसूली बढाये जाने के निर्देश दिये।
उन्होने समुदायिक शौचालय एव सार्वजनिक शौचालय के निर्माण की समीक्षा की जिस पर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिक उरई द्वारा विस्तार से अवगत कराया गया उन्होने समाज कल्याण, दिव्याजन, पिछडा वर्ग कल्याण आदि विभागों के छात्रवृत्ति, पेशन, शादी अनुदान, एवं कन्या सुमंगला योजना के बारे में जानकारी की जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया।
नोडल अधिकारी द्वारा सभी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जो विभाग द्वारा बजट स्वीकृत किये गये है उसके अनुरूप गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय कार्यपूर्ण किये जाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ मन्नान अख्तर, पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्पना बरतारिया, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद।