कालपी/जालौन। निर्माणाधीन हाईवे कालपी मे सड़क के किनारे भीख मांगने वाले पुरुष महिलाओ के साथ साथ उनके नन्हे मुन्ने बच्चे निर्माणहीन हाईवे पर भीख मांगतें हैं। जिससे उनके साथ साथ नन्हे मुन्ने बच्चों की जान का भी खतरा बना रहता है। साथ ही आने जाने वाले यात्रियों के वाहनों को आवागमन मे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। जिसके निस्तारण हेतु नन्हे मुन्ने बच्चों की जान की सुरक्षा व अन्य जनपद से जालौन जिले की सीमा मे निर्माणाधीन हाईवे कालपी पर भिक्षा वृत्ति को बढ़ावा देने वाले महिलाओं व पुरुषों को जो जिले की सीमा से आकर यहाँ जाम व संकट की स्थिति पैदा करते है।
उक्त भिक्षा वृत्ति कर रहे लोगो को आज कोतवाली मे बुलाकर, कालपी कोतवाल शिवगोपाल वर्मा ससम्मान के साथ कोतवाली मे लाकर उनके साथ सहानभूति व माननीव आधार पर उनको आगे कालपी निर्माणधीन हाईवे पर दोबारा भिक्षा वृत्ति न करने का तथा दोबारा पकड़े जाने पर मुकद्दमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही सामाजिक संस्था एक्टिव वेलफ़ेयर सोसाइटी कदौरा उरई जालौन के पदाधिकारी द्वारा भिक्षा वृति कर रहे पुरुष व महिलाओ साथ मे मासूम बच्चों को मास्क, केला, समौसा दिया साथ ही उरई शहर के जाने माने सामजिक कार्यकर्ता यूसुफ़ अंसारी तथा उनके सहयोगियों व सामजिक कार्यकर्ता अलीम सर, इरफ़ान अली, सुहाब खान, भुवनेश तिवारी, बिट्टू, अखलाक सामजिक कार्यकर्ता यूसुफ़ अंसारी द्वारा भिक्षा वृत्ति कर पुरुषो व महिला के साथ नन्हे मुन्ने बच्चों के लिये सूखी राहत खाद्य सामग्री आटा, दाल, चावल, मसाले, तेल व अन्य सामग्री वितरण हेतू कालपी कोतवाल शिवगोपाल वर्मा को वितरण हेतू प्रदान की साथ आश्वासन दिया।
भिक्षा वृति कर रहे पुरुष व महिलाओ के साथ बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिये हर प्रकार की सहायता के लिये सदैव तत्त्पर्य रहेगे। जिले के प्रशिक्षित एसडीएम जयेन्द्र कुमार कालपी सामाजिक संस्थाओ के सहयोग से खाद्य सामग्री वितरित की साथ ही भिक्षा वृत्ति कर रहे लोगो को चेतावनी दी। निर्माणधीन हाईवे पर दोबारा भिक्षा वृत्ति करते पाये गये तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी।