कोंच। कस्बा और आसपास के ग्रामीण अंचलों के हजारों लोगों का करोड़ों रुपया डकार कर चंपत हुई फायनेेंस कंपनियों के खिलाफ तमाम एजेंटों और ग्राहकों ने पुलिस में शिकायत की है। ब्रजेश कुमार, रामस्वरूप, ब्रजनंदन पाठक, संजीव कुमार, भीम कुमार, महेन्द्र कुमार, राजीव अग्रवाल आदि ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि चिट फंड कंपनी जीसीए मार्केटिंग प्राइवेेट लिमिटेड (सपोर्टिंग कंपनी) या ग्रुप ऑफ कंपनीज गंगा काबेरी एग्रो फोरेस्ट्री लि., गंगा काबेरी इंडिया लि., जीसी डेयरी इंडिया लि. फौना रीजेनरेशन प्रा. लि., गुड च्वाइस, ग्रामीण विकास सेवा मल्टी परपज कोऑपरेटिव सोसाइटी लि. के संचालनकर्ता प्रीतम सिंह कोटभाई पुत्र स्व. दौलत सिंह निवासी कोटभाई बठिंडा पंजाब एवं कंपनी मैनेजमेंट से संबंधित अधिकारी कर्मचारी निवेशकों का करोड़ों रुपया नहीं भुगतान कर रहे हैं। उन्होंने कमोवेेश ढाई दर्जन लोगों को आरोपी बनातेे हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करनेे औैर निवेशकों का पैसा दिलाने की मांग की हैै।