कोंच/जालौन। कस्बे के मोहल्ला पटेल नगर में गुरुवार की सुबह नीम के पेड़ पर अधेड़ का शव फाँसी पर लटकता देख इलाके में सनसनी फैल गई। आनन फानन परिजनों शव को पेड़ से उतरवाकर देखा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नगर के चंदकुआं स्थित मोहल्ला पटेल नगर में 52 बर्षीय कृष्ण कुमार उर्फ पप्पू पुत्र राम दयाल का शव सुबह के समय घर के बगल में लगे नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलता देख इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने छत पर जाकर देखा तो दंग रह गए। आनन फानन फांसी के फंदे से पप्पू को नीचे उतार कर देखा गया तब तक उसके प्राण निकल चुके थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, इंस्पेक्टर क्राइम उदयभान गौतम व सागर चौकी प्रभारी संजीव कटियार ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से जरूरी पूछताछ करते हुए शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मोहल्लेवासियों की अगर मानें तो काफी समय से कृष्णकुमार बीमार चल रहा था जिसके चलते हो सकता है कि अवसाद में उसने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया हो। फिलहाल, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों के बाबत कुछ बताया जा सकेगा।