कोंच। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 की हुई जांच में कोविड संक्रमित निकला युवक कोविड सेंटर जाने से बचने के लिए वहां से रफूचक्कर हो गया। कस्बे के आराजी लेन का रहने बाला युवक कोरोना जांच में पॉजिटिव निकल आया। जैसे ही पॉजिटिव होने की सूचना उसको लगी तो वह डॉक्टरों को चकमा देकर सीएचसी से भाग गया और सीएचसी में हड़कंप मच गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर के शुक्ला ने पुलिस को सूचना दे दी है। पुलिस पॉजिटिव मरीज की तलाश में जुट गई और काफी मशक्कत के बाद उसे खोज निकाला। इसके बाद उसे कोविड सेंटर उरई भेज दिया गया।