कोंच/जालौन। गिरोह बना कर वाहन चोरी करने तथा अन्य जघन्य अपराधों में संलिप्त दो व्यक्तियों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इनमें से एक कस्बे का तथा दूसरा झांसी जनपद के गुरसराय का रहने बाला है। इंस्पेक्टर क्राइम उदयभान गौतम ने उक्त कार्रवाई करते हुए बताया कि गंगाप्रसाद अहिरवार पुत्र गयादीन निवासी गांधी नगर कोंच तथा धन्नू पुत्र शिवदयाल निवासी मोहल्ला नानपुरा गुरसराय जिला झांसी गिरोह बना कर वारदातें करने में संलिप्त हैं। गंगाप्रसाद गैंग लीडर बन गया है और धन्नू उसके गिरोह में शामिल है। ये दोनों हथियारों से लैस होकर वाहन चोरी, अबैध तरीकों से धनार्जन और अन्य जघन्य अपराधों में संलिप्त हैं और इनके भय से समाज में भय का वातावरण है। इनके भय से कोई रिपोर्ट दर्ज कराने की हिम्मत नहीं कर पाता है, इनका स्वच्छंद विचरण करना जनहित में उचित नहीं है।