ऊमरी/जालौन। खेत पर रखवाली कर रहे किसान पर जंगली जानवर ने हमला कर मरणासन्न कर दिया। रामपुरा थाना अंतर्गत नगर पंचायत ऊमरी के कंजौसा मोहल्ला निवासी सुनील सिंह सेंगर उम्र 50 वर्ष पुत्र दशरथ सिंह सेंगर रात अपने खेतों पर फसल की रखवाली करते-करते सुबह लगभग 4:30 बजे आराम करने के लिए लेट गए। रात भर की थकान एवं जागने के कारण उन्हें हल्की सी नींद आ गई।
इसी दौरान अज्ञात जंगली जानवर ने उनके ऊपर जानलेवा हमला कर उनके नाक मुंह कान खा कर मरणासन्न कर दिया। अपने प्राणों की रक्षा के लिए सुनील सिंह ने चीख पुकार कर मदद की गुहार लगाई। शोरगुल सुनकर आस पास लेटे 4-5 किसान ललकारते हुए सुनील की ओर को दौडे तो हिंसक जानवर भागकर आसपास के खेतों में छिप गया। घायल किसान सुनील सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ ले जाया गया वहां गंभीर हालत होने पर ग्वालियर रेफर कर दिया गया। हिंसक जानवर के किसान पर हमला करने से खेतों पर रखवाली करने वाले किसानों में दहशत व्याप्त है।