माधौगढ़। योगी के शासन में डूडा विभाग द्वारा दिए गए प्रधानमंत्री आवासों की जांच होगी। इसके लिए जांच टीम गठित हो गई है। नगर में दिए गए आवासों की भी जांच होनी तय हो गई है। डूडा विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास दिए गए हैं जिनमें नियमों को ताक पर रखकर भ्रष्टाचार भी हुआ है।
कई पात्र अभी भी छत के लिए तरश रहे हैं जबकि दलालों के चंगुल में फंसे विभाग ने कई अपात्रों को फीलगुड कर आवास दे दिए हैं। बताया जाता है कि प्राइवेट लोगों के माध्यम से सर्वे कराया जाता है। इन लोगों की बाकायदा नगर पंचायत आवंटित हैं जो सर्वे आदि के नाम पर हाथ काले कर विभाग का भला करते हैं। जांच के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि कितने अपात्र लोगों को आवास दिए गए हैं।
नगर माधौगढ़ में तो फर्जी प्रधानमंत्री आवासों की इंतहा हो गई है। कुछ सक्षम लोगों के आवास बन गए तो कई कमजोर अभी भी झोपड़ी में जीने को मजबूर हैं। जांच के बाद पता चलेगा कि डूडा विभाग योगी सरकार में कितना ईमानदारी से काम कर रहा है।