पृथ्वी को कागज, सातों समुद्रों की स्याही बनाकर भी नहीं लिखे जा सकते गुरु के गुण : राजेश जैन उरई। आज भारत विकास परिषद की मुख्य शाखा उरई के द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल झांसी रोड उरई पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष भारत विकास परिषद इंजी. अजय इटौरिया ने की। मुख्य अतिथि वर्चुअल रूप से राष्ट्रीय मंत्री संगठन शशिभूषण गुप्ता व विशिष्ट अतिथि रीजनल मंत्री संपर्क राजेश जैन व रीजनल मंत्री सेवा राधेश्याम एवं रीजनल मंत्री संस्कार डा. संजीव जैन रहे। कार्यक्रम में राधेश्याम ने भारत विकास परिषद के बारे में विस्तार से परिचय कराया और उसके द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में बताया कि किस प्रकार परिषद समाज की सेवा में लगातार सक्रिय भूमिका निभाने का प्रयास करता है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राजेश जैन ने कहा कि निश्चित तौर पर गुरु का स्थान सर्वोच्च होता है। पृथ्वी को कागज, सब जंगल को कलम, सातों समुद्रों की स्याही बनाकर लिखने पर भी गुरु के गुण नहीं लिखे जा सकते इसलिए हमें हमेशा गुरु का सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष भारत विकास परिषद इंजी. अजय इटौरिया ने कहा कि भारत विकास परिषद गुरुओं का वंदन कर छात्रों को प्रोत्साहित करने का लगातार काम करता है जिससे एक सजग समाज की स्थापना हो सके। भारत विकास परिषद का प्रकल्प गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के रूप में प्रति वर्ष देश भर में हजारों छात्र छात्राओं एवं गुरुओं का सम्मान किया जाता है और इस वर्ष रीजनल स्तर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक प्रांत के एक बच्चे और एक अध्यापक को 2 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा। अंत में मुख्य अतिथि शशिभूषण गुप्ता ने अध्यापकों एवं बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में अध्यक्ष अनुरुद्ध गुप्ता, प्रांतीय संगठन मंत्री भूपेंद्र कंथरिया, सह संगठन मंत्री लखन लाल चंदैया, सचिव राजेश निगोतिया के द्वारा दसवीं की परीक्षा में सर्वाधिक नंबर प्राप्त करने वाले छात्र अनुराग सिंह को सम्मानित किया गया। अनुराग सिंह ने सीबीएसई बोर्ड में अनठानवे प्रतिशत से अधिक नंबर प्राप्त कर विद्यालय और जनपद का नाम रोशन किया। एेसे छात्र के खेवनहार प्रधानाचार्या सीमा श्रीखंडे एवं अध्यापक केके चतुर्वेदी एवं नीरज त्रिपाठी का सम्मान कर गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रकल्प प्रभारी मोहित सिपौल्या के द्वारा किया गया। मोहित सिपौल्या ने विद्यालय परिवार के साथ साथ भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।