– ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया शिकायती पत्र जालौन। प्रधानमंत्री आवास योजना में चयन के लिए सुविधा शुल्क मांगने एवं न देने पर आवास के लाभ से वंचित करने का आरोप लगाते हुए गांव के लोगों ने एसडीएम को शिकायती पत्र दिया। जिसमें चयन सूची की जांच कराने एवं पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ दिलाने की मांग की गई है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम रिनियां निवासी सुरेंद्र कुमार, रामेश्वर, नीरज कुमार, सुनील, चैतू, महेंद्र आदि ने एसडीएम गुलाब सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हैं। उनके घर कच्चे बने हुए हैं। कई बार आवास योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए वह फॉर्म भी डाल चुके हैं लेकिन उन्हें अभी तक आवास मिला है।
पीड़ित व्यक्तियों का आरोप है कि ग्राम पंचायत अधिकारी व प्रधान सुविधा शुल्क की मांग कर रहे हैं। सुविधा शुल्क न देने पर उन्हें आवास से वंचित किया जा रहा है। आवास के लिए पात्रों का चयन गुपचुप तरीके से हो रहा है जिसमें अपात्रों को भी आवास का लाभ दिया जा रहा है जबकि उन्हें पात्र होते हुए भी वंचित किया जा रहा है। पीड़ित व्यक्तियों ने तैयार की जा रही सूची की जांच कराकर उसमें अपात्रों को हटाने व पात्र व्यक्तियों को बिना सुविधा शुल्क दिए योजना में चयनित कराने की मांग की है।