जालौन। नमामि गंगे योजना के अंतर्गत प्रत्येक गांव को जल से आच्छादित किए जाने की योजना है। इसी योजना के तहत तहसील क्षेत्र के 220 गांवों में से 71 गांवों में पानी की टंकी का निर्माण किया जाना है जिसके लिए 56 गांवों में भूमि को चिह्नित कर रिपोर्ट भेज दी गई है जहां शीघ्र ही टंकी के निर्माण का कार्य शुरू होगा। शेष गांवों में भी भूमि का चयन किया जा रहा है।
शासन की मंशा है कि प्रत्येक गांव जल से आच्छादित हो। पेयजल के लिए किसी भी गांव में लोगों को परेशान न होना पड़े। इसके लिए नमामि गंगे योजना शुरू की गई है जिसके लिए प्रत्येक गांव में पानी की टंकी का निर्माण किया जाना है। इसी क्रम में एसडीएम गुलाब सिंह ने जानकारी देकर बताया कि नमामि गंगे योजना के अंतर्गत तहसील क्षेत्र के 220 गांवों में प्रथम चरण में 71 गांवों का चयन पानी की टंकी के बनवाने के लिए किया गया है जिनमें भूमि का चयन किया जाना है।
इन 71 गांवों में से 56 गांवों में टंकी निर्माण के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है। भूमि को खाली कराकर उसकी रिपोर्ट विभाग को भेजी जा चुकी है। स्वीकृति के बाद शीघ्र ही पानी की टंकी के निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। इसके बाद शेष बचे हुए गांवों में भी भूमि का चयन की प्रक्रिया की जा रही है। इसके अलावा गांवों में सामुदायिक शौचालय भी बनवाए जा रहे हैं। जालौन ब्लाक की 62 ग्राम पंचायतों में से 51 ग्राम पंचायतों में भूमि का चयन कर लिया गया है। इनमें से 33 ग्राम पंचायतों में काम भी शुरू करा दिया गया है। शेष ग्राम पंचायतों में भूमि अधिग्रहण का काम चल रहा है।