जालौन। इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में नेशनल एससी-एसटी हब के अंतर्गत 30 दिवसीय आवासीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम गुलाब सिंह एवं जिला प्रबंधक अनुपम गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस दौरान एसडीएम गुलाब सिंह ने उपस्थित सभी महिला प्रतिभागियों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को गंभीरता से जीवन में पालन करने की अपील की।
उन्होंने संस्थान द्वारा सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने के लिए भी प्रेरित किया। जिला प्रबंधक ने महिलाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम से स्वावलंबी बनने एवं प्रशिक्षण उपरांत बैंक द्वारा सहायता के लिए आश्वस्त किया। संस्थान निदेशक बिभाष कुमार साहा ने उपस्थित सभी महिला प्रतिभागियों को नि:शुल्क कार्यक्रम के बारे में ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वीकृत कोर्स मोड्यूल के अंतर्गत प्रत्येक दिन की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि नेशनल एससी-एसटी हब के अंतर्गत प्रदेश के 75 जिलों में से जालौन के आरसेटी को 09 प्रशिक्षण कार्यक्रम सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया है। जिसमें ग्रामीण कल्याण योजनान्तर्गत अधिक से अधिक एससी-एसटी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देकर रोजगारपरक बनाने का उद्देश्य है। इस मौके पर जिला वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता केएन खरे, रवि शुक्ल, किशन गुप्ता, संतोष पांचाल, यशपाल, कंधीलाल संकाय सदस्य रवि शुक्ला आदि मौजूद रहे।