– खराब पड़े सरकारी नलकूपों को जल्द दुरुस्त कराने के दिए निर्देश उरई/जालौन। जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में सिंचाई ऊर्जा सलाहकार समिति की बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। बैठक में किसानों द्वारा अपनी अपनी समस्याओं के संबंध में अवगत कराया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा रवी1428 फसलों हेतु नहर संचालन 1 अक्टूबर से चलने की सहमति दी गई तथा यह भी निर्देशित किया गया कि नहरों को बराबर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों की शिकायत हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियंता नलकूप को कड़े निर्देश देते हुए कहा गया कि जहां भी नलकूप खराब पाए जाएं वहां तत्काल ठीक करा दिए जाएं। बैठक में जिला कृषि अधिकारी की अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्टीकरण तलब किए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए डा. शिवाकांत द्विवेदी, उपाध्यक्ष सिंचाई बंधु महेश चंद्र पांडेय, अधिशाषी अभियंता बेतवा नहर प्रथम जीबी पांडेय सहित संबंधित अधिकारी एवं कृषक बंधु मौजूद रहे।