कोंच/जालौन। क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कहा है, स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद अब फ्लिपकार्ट और अमेजन पर भी बिकेंगे। यह अच्छी बात है कि जनपद जालौन में अनुरागिनी संस्था नगरीय क्षेत्रों में महिलाओं को समूहों से जोड़कर उनके हुनर को आगे बढ़ा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने समूह के सदस्यों को सभी जनकल्याणकारी योजनाओं में प्राथमिकता से जोड़ा है।
यह बात उन्होंने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत अनुरागिनी संस्था द्वारा नगर पालिका परिषद् कोंच के सभागार में आयोजित समूहों के सदस्यों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर कही। नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी बुद्धि प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना एवं अन्य सरकारी योजनाओं में पात्र समूह की महिलाएं शीघ्र नगर पालिका में आवेदन जमा कर योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।
संस्था अध्यक्ष डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने बताया कि ‘दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा के अंतर्गत जनपद जालौन के शहरी क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को उनके हुनर को निखारने के लिए स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है। कोंच में 20 समूहों का संचालन किया जा रहा है।
कार्यक्रम समन्वयक सत्यम मिश्रा ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश से नगरीय क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में ड्रेस का कार्य समूह को दिया गया है लेकिन प्रधान अध्यापक सहयोग नहीं कर रहे हैं जिससे महिलाओं को परेशानी हो रही है। विधायक ने इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बात कर उनको कार्य दिलाने का आश्वासन दिया। प्रशिक्षक श्याम करन प्रजापति, सहकार भारती के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राजावत, भाजपा की जिला मंत्री अंजू अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, एरिया लेवल फेडरेशन की अध्यक्ष सुधा खरे, सचिव मनोरमा, पीएलबी सीता तिवारी आदि मौजूद रहे।