कोंच/जालौन। शासन के निर्देश पर शुक्रवार को जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी के निर्देशन में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कोंच द्वारा कोविड वायरस से बचाव के लिए आम लोगों की इम्युनिटी क्षमता बढ़ाने को सरकारी दफ्तरों तहसील, कोतवाली, एसडीएम कार्यालय, सीओ कार्यालय आदि में पिलाया गया। चिकित्सालय प्रभारी डॉ. जितेंद्र वर्मा ने बताया कि इम्युनिटी बर्धक काढा रोजाना पीते रहें, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के द्वारा सभी उम्र के लोगों को आयुष काढ़ा पिलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि काढा पीने से लोगों के शरीर में रोगों से लडऩे की प्रतिरोधक क्षमता बढ जाती है और यह काढा कोरोना वायरस से लडऩे में मददगार साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह काढा देशी जड़ी बूटियों से मिलकर बनाया गया है और इसे सभी उम्र के लोग पी सकते हैं। इस दौरान फार्मासिस्ट अवधेश दीक्षित, अर्जुन सिंह भी मौजूद रहे।