सैदनगर/जालौन। ग्राम पंचायत सैदनगर में लगभग 15 दिनों से सरकारी हैंड पंप खराब होने के कारण पीने के लिए पानी न मिलने से मोहल्लेवासियों में काफी ज्यादा रोष व्याप्त है।
आपको बता दें कि यह नल ग्राम पंचायत सैदनगर के ढिंमरौड़ा मोहल्ले में लगा हुआ है। जिससे लगभग सौ से सवा सौ घरों को पीने का पानी मिलता है। जोकि लगभग 15 दिनों से खराब पड़ा है। जिसको सही कराने के लिए जिम्मेदार मोहल्लेवासियों की परेशानी को न समझ रहे और न ही खराब हैंडपंप को ठीक करवा रहे। और वही जब ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान लियाकत मोहम्मद से इस संबंध में जानकारी लेना चाही तो वह अभी गांव से बाहर गुजरात में होने की बात कह रहे हैं जिसमें बड़ा सवाल ये उठता है कि जब तक ग्राम प्रधान गुजरात से सैदनगर नहीं आएंगे तब तक क्या ग्रामीणों को पीने के लिए पानी नसीब नहीं होगा। और वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भी अपनी अहम भूमिका से अलग भूमिका निभाते दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल हैण्डपम्प सुधरवाने की किसी को कोई सुध नहीं है। और वहीं ग्राम पंचायत सचिव बुद्धसिंह से उक्त मामले में बातचीत करने पर भी सचिव साहब ने कहा कि ग्रामीण अपना पैसा जोड़ के नल सुधरवा ले हम प्रधान जी से नल का सामान उपलब्ध करा देंगे। अब देखना ये है कि क्या हैंडपंप को ग्रामीणों को ही सुधरवाना पड़ेगा या अपनी कुम्भकर्ण की नींद को त्याग कर इसके जिम्मेदार खुद ही कोई कष्ट उठाते हैं।