उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

कालपी कोतवाल शिवगोपाल सिंह ने ड्यूटी के दौरान सतर्क रहने के दिए निर्देश

कालपी। गुरुवार की दोपहर कोतवाली कालपी के अतिथि गृह में पुलिस अधीक्षक द्वारा गोष्ठी में दिए गए आदेश व निर्देशों से अतिथि गृह में मीटिंग कर सभी उपनिरीक्षकों को अवगत कराया तथा 15 अगस्त की ड्यूटी के संबंध में सभी को सतर्क रहने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह ने बताया कि चेकिंग प्वाइंटों पर सभी समय से चेकिंग करेंगे तथा संदिग्धों पर नजर रखेंगे। कहीं कोई सूचना अगर मिलती है तो तुरंत उच्चाधिकारियों तक अवगत कराएंगे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्ण रूप से निगरानी करते रहेंगे। अपने ड्यूटी प्वाइंटों पर मौजूद रहकर कार्य करेंगे। समाज के लोगों से अपना अच्छा व्यवहार बनाए रखें। आपके मधुर संबंध ही आपकी अच्छाई को प्रदर्शित करते हैं और जिससे पुलिस की छवि अच्छी बनती है वह सिर्फ आपका व्यवहार ही है।
इस दौरान क्राइम इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा, एसएसआई धीरेंद्र कुरील, ज्ञानभारती चौकी इंचार्ज रविशंकर मिश्रा, उपनिरीक्षक सुनील सैनी, गजेंद्र सिंह, कमल किशोर, कमल प्रताप, सूर्याभान द्विवेदी, देवेंद्र दीक्षित, नरेंद्र सिंह, प्रहलाद प्रजापति आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button