– सगुन के तौर पर निकाली गई लड्डू गोपाल की पालकी यात्रा कालपी। नगर में दूसरे दिन भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बडे़ धूमधाम के साथ मनाया गया तथा लोगों में जमकर उत्साह देखने को मिला। वहीं मां वनखंडी देवी शक्तिपीठ कालपी धाम से सगुन के तौर पर लड्डू गोपाल की पालकी यात्रा निकाली गई।
बुधवार को भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखने को मिली। मां वनखंडी देवी शक्तिपीठ से कोरोना को देखते हुए सगुन के तौर पर लड्डू गोपाल की पालकी यात्रा मंदिर महंत जमुनादास महाराज व मोहन महाराज की अगुवाई में निकाली गई जिसमें सीमित लोग शामिल हुए। इसी प्रकार श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर बड़ा स्थान कालपी के महंत रामकरन दास द्वारा जन्मोत्सव मनाया गया। इसी प्रकार बिहारी जी घाट किलाघाट कालपी, पाहुलाल देवालय, रामजानकी मंदिर, आनंदी देवी मंदिर में भी जन्मोत्सव की धूम रही। वहीं ग्राम प्रधान धमना के प्रतिनिधि शिवबालक सिंह यादव द्वारा ग्राम धमना में भजन कीर्तन के साथ जन्मोत्सव मनाया गया। पूरे नगर व क्षेत्र में जन्मोत्सव की धूम देखने को मिली तथा प्रशासनिक व्यवस्था चाक चौबंद रही।