– विश्व हिंदू परिषद ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस कालपी। सदर बाजार कालपी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में विश्व हिंदू परिषद ने अपना छप्पनवां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर प्रचारक ऋषि आनंद ने कहा कि आज के ही दिन 1964 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सर संघचालक गुरु जी ने हिंदू संस्कृति हिंदू धर्म की रक्षा के उद्देश्य से विश्व हिंदू परिषद की स्थापना की थी और मंत्र दिया था धर्मो रक्षति रक्षता। अपने छप्पन वर्ष के कार्यकाल में विहिप ने कई आयाम स्थापित किए और देश में नहीं अपितु विश्व में अपनी शाखाएं स्थापित कर ली।
उन्होंने कहा कि सोलहवीं ईसवी में पूर्व विदेशी मुगल लुटेरों ने देश में आक्रमण किया जिन्होंने देश की संपदा तो लूटी ही साथ ही देश की हिंदू संस्कृति को भी नष्ट करने का घृणित काम किया जिसका सबसे बड़ा उदाहरण नालंदा विश्वविद्यालय है जहां दस हजार छात्रों और एक हजार शिक्षकों को मारकर उसके पुस्तकालय में आग लगा दी। पुस्तकालय इतना विशाल था कि छह माह तक उसमें आग सुलगती रही। छोटी छोटी रियासतों में बंटे विशाल भारत में संगठन की कमी का लाभ उठाकर इन विदेशी आक्रांताओं ने हमें आपस में ही लड़ाकर जातिपात में बांटा।
समारोह में उपस्थित भाजपा नगर अध्यक्ष अमित पांडेय ने कहा कि हमें आपस में लड़ाने की नियत से ये लुटेरे एेसा बीज बो गए जिससे देश अभी तक मुक्त नहीं हो पाया। वहीं बजरंग दल नगर संयोजक हर्ष विश्नोई ने कहा कि विश्व परिषद ने गठन के बाद से ही राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन को अपने हाथों में लिया। आज सत्य की विजय हुई और राम जन्मभूमि पर रामलला के भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण प्रारंभ हो गया। ये विजय हमें आगे बढऩे के लिए शक्ति प्रदान करती है।
अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विहिप के पूर्व जिला उपाध्यक्ष डा. बृजगोपाल द्विवेदी ने कहा कि विहिप के द्वारा चलाए गए राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के प्रमुख अशोक सिंघल का सपना पूरा हुआ। भले ही आज वह हमारे बीच नहीं हैं पर उनकी आत्मा को शांति अवश्य मिली होगी। इस आंदोलन के अगुवाकार हमारे संतों में पूज्य नृत्यगोपाल दास जी, महाराज योगी अवैद्यनाथ जी के संकल्प और संघर्ष की सफलता पर सभी हिंदू योद्धाओं जिन्होंने इस पावन आंदोलन में हिस्सा लिया, जेल गए, लाठी यातनाएं सही सभी को साधुवाद।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से दीपक शर्मा जिला सह संयोजक, सतेंद्र सिंह चौहान महामंत्री भाजपा, महर्षि सैनी महामंत्री भाजयुमो, शिवम साहू, अशोक सूर्यवंश, प्रखर गुप्ता, छोटू राजा, रमन कुशवाह, अक्षय द्विवेदी, राज गुप्ता, पियूष रायकवार, गगन सिंह, अमस शर्मा, सौरभ सिंह, सुमित दीक्षित, सुमांत, बृजेश कुमार, पियूष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।