– शिकायती पत्र देकर व्यापारियों ने किया था कार्रवाई न होने तक बाजार बंदी का एलान
– कार्रवाई के आश्वासन के बाद खोला गया बाजार कालपी। बुधवार को चाट विक्रेता भूप सिंह कुशवाहा के साथ कालपी कोतवाली पुलिस के टरननगंज चौकी इंचार्ज द्वारा व्यापारी दुकानदार के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ा गया। नाराज व्यापारियों द्वारा कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई न होने तक व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करने के एलान के बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारियों से वार्ता कर कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद बाजार खोला गया।
बुधवार को कालपी कोतवाली के टरननगंज चौकी इंचार्ज कमल प्रताप पर भीतर बाजार सर्राफा मंडी में चाट का ठेला लगाए व्यापारी के साथ मारपीट करने के आरोप लगाए तथा चौकी इंचार्ज कमल प्रताप के खिलाफ चाट दुकानदार ने व्यापारियों के साथ कोतवाली कालपी पहुंचकर शिकायती पत्र देकर कार्रवाई न होने तक बाजार बंद का एलान किया।
गुरुवार की सुबह व्यापारियों के बाजार बंदी के आह्वान को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह ने व्यापारियों से बैठकर वार्ता की व जांचोपरांत उचित कार्रवाई का आश्वासन देने के साथ प्रतिष्ठान खोलने की अपील की जिस पर व्यापारी सहमत हो गए व सभी व्यापारियों ने समय से अपने अपने प्रतिष्ठान खोल लिए।
वहीं व्यापारियों ने कहा कि इससे पूर्व भी व्यापारियों के साथ अभद्रता करने के मामले में चौकी इंचार्ज ने दोबारा एेसी पुनरावृत्ति न होने की बात कही थी आज फिर मामला घटित हुआ। इस मौके पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष एवं नगर अध्यक्ष दिनेश उर्फ मुन्ना चौधरी, जय खत्री, प्रदीप गांधी, सुनील पटवा सहित प्रमुख व्यापारी मौजूद थे।