– सरकारी कार्य में बाधा, हाथापाई आदि की धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
– पुलिस के साथ विवाद कर कोतवाली में रखे कागजातों को फाड़ा जालौन। दो समुदाय के युवकों के बीच हुए विवाद के बाद बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक व विश्व हिंदू परिषद के गौरक्षा प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी ने कोतवाली में पहुंचकर पुलिस के साथ विवाद कर वहां रखे कागजातों को फाड़ डाला जिसके बाद पुलिस ने नेता के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजा।
बुधवार की देर रात दो समुदाय के युवकों के बीच हुई मारपीट व तमंचे से हुए फायर की जानकारी जब बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक व विश्व हिंदू परिषद के गौरक्षा प्रकोष्ठ के जिला प्रमुख मनुराज तिवारी को हुई तो वह रात में ही उरई से आकर कोतवाली पहुंच गए जहां उन्होंने एक समुदाय विशेष के युवकों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। वह रात में ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजने की बात पर अड़े थे। उस समय वहां मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश प्रताप सिंह व कोतवाल रमेश चंद्र मिश्र ने जब उन्हें समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने टेबल पर रखे कागजातों को फाड़ दिया और पुलिस से उलझने लगे जिस पर पुलिस ने उक्त नेता को कोतवाली में बैठा लिया और उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया। सुबह उक्त प्रकरण में पकड़े गए दोनों युवकों के साथ ही नेता को भी जेल भेज दिया गया।
उक्त संदर्भ में कोतवाल रमेश चंद्र मिश्र ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बजरंग दल के नेता कोतवाली में आकर पुलिस के साथ अभद्रता कर रहे थे। साथ ही उन्होंने गालीगलौज करते हुए सरकारी कागजात भी फाड़ दिए। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी भी दी जिस पर उन्होंने मनुराज तिवारी खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
कोतवाली में मनुराज तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि वह दोनों समुदायों के युवकों के बीच हुए विवाद के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली गए थे जहां पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की और पुलिस उल्टा उनके खिलाफ ही कार्रवाई कर रही है। उक्त मामले की लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के समय वह कोतवाली में स्वयं मौजूद थे। उन्होंने भी बजरंग दल नेता को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी बात पर अड़े थे और पुलिस के साथ अभद्रता करने लगे जिसके बाद उनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, गाली गलौज, हाथापाई और जान से मारने की धमकी धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है।