– युवक ने किया तमंचे से फायर, पुलिस ने दो को हिरासत में लिया जालौन। फोटो खींचने व रंगबाजी को लेकर हुए विवाद में दो समुदायों के युवकों के बीच गाली गलौज व झगड़ा हुआ जिसमें एक समुदाय के युवक ने तमंचे से हवाई फायर भी कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर जेल भेजा जबकि अन्य मौके से भाग निकले। पुलिस ने आरोपित युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छौलपुर गांव निवासी अमन राजावत नगर में दूध देने के लिए आता है। प्रतिदिन की तरह वह बुधवार की रात भी नगर में दूध लेने के लिए अपने साथी प्रियांशु चौहान के साथ बाइक से आया था। चुर्खी रोड से छौलापुर रोड पर आगे एक नहर की पुलिया है। देर रात वहां नगर के ही एक समुदाय विशेष के दो युवक जैद उर्फ तौसीब निवासी रापटगंज व अनय निवासी मोहल्ला चिमनदुबे बैठे थे जिन्होंने दूध लेकर आ रहे अमन व प्रियांशु को रोककर उनके साथ गालीगलौज करने लगे और साथ ही मोबाइल पर उसकी फोटो लेने लगे। जब उन्होंने फोटो लेने से मना किया तो चारों के बीच गालीगलौज व हाथापाई हो गई जिसके बाद वह दोनों युवक दूध देने के लिए चले गए। उधर हाथापाई के बाद विशेष समुदाय के दोनों युवकों ने फोन कर अपने अन्य साथियों को लाठी डंडे लेकर बुला लिया। जब वह दोनों युवक दूध देने के बाद दोबारा से जब लौटकर उस पुलिया पर पहुंचे तो वहां पहले से ही खड़े जैद उर्फ तौसीब, अनय, हसनैन, कफील, बिलाल, कामिल, अबरार व हसन आदि ने दोनों युवकों को बाइक से उतारकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। युवकों ने दोनों को लाठी डंडों के साथ ही बैल्ट आदि से भी दोनों युवकों को मारा। इसी दौरान किसी युवक ने तमंचे से भी फायर कर दिया। फायर की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंच गए। इस पर युवकों ने भागने का प्रयास किया जिनमें से वहां मौजूद लोगों ने हसनैन व कफील को पकड़ लिया। जब तक कोतवाल रमेश चंद्र मिश्र व चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तब तक अन्य युवक मौके से भाग निकले। पुलिस पकड़े गए दोनों युवकों को कोतवाली ले आई। वहीं पुलिस ने मौके पर आरोपितों में से एक युवक की बाइक भी बरामद की है। उधर पीडि़त अमन राजावत के भाई दीपक सिंह राजावत की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित आठ लोगों के खिलाफ नामजद व लगभग आधा दर्जन अज्ञात युवकों के खिलाफ गालीगलौज, बलवा, जान से मारने की कोशिश करने एवं जान से मारने की धमकी के साथ ही सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मौके से भागे हुए युवकों की तलाश कर रही है। उक्त संदर्भ में सीओ सुबोध गौतम ने बताया कि पुलिस ने आरोपित युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित दो युवकों को जेल भेजा गया है जबकि अन्य युवकों की तलाश जारी है। उन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
आठ नामजद सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
दो समुदायों के बीच हुए विवाद की जानकारी होने पर भाजपा नगर अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह राजावत, पूर्व सभासद व भाजपा नेता पप्पू चौहान, पूर्व महामंत्री रामू गुप्ता आदि कोतवाली पहुंच गए जहां उन्होंने पीडि़त पक्ष की ओर से कोतवाली में आरोपित आठ युवकों के साथ ही कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई और शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जिस पर कोतवाल रमेश चंद्र मिश्र ने उन्हें आश्वासन दिया कि मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। जो भी दोषी होगा उसे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।