– स्वास्थ्य कर्मी की हरकत को लेकर सीएमओ से भी मिलेंगे पत्रकार चुर्खी। गत दिनों ग्राम चुर्खी में स्वास्थ्य कर्मी द्वारा एक न्यूज चैनल के पत्रकार के साथ की गई अभद्रता को लेकर पत्रकारों का गुस्सा फूट पड़ा। उक्त कर्मी के खिलाफ पत्रकारों ने थाना चुर्खी में तहरीर दी है।
तहरीर देते हुए पत्रकारों ने प्रभारी निरीक्षक चुर्खी को बताया कि उनका साथी पत्रकार जब कवरेज कर रहा था तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाबई में जीपीएम के पद पर तैनात अश्विनी पांडेय ने पत्रकार का मोबाइल छीन लिया और अभद्रता की। जब पत्रकार ने मोबाइल छीनने का कारण जानना चाहा तो उक्त कर्मी आपे से बाहर हो गया और मारपीट पर उतारू हो गया।
मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने मध्यस्थता कर मामले को शांत कराया। पत्रकारों ने प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह से उक्त स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की जिससे पत्रकारों के साथ न्याय हो और भविष्य में कोई कवरेज करने में बाधक न बने।
तहरीर देने के दौरान पत्रकारों में वीरेंद्र सिंह चौहान, पुष्पेंद्र सिंह, विजय करन, रणजीत सिंह, मेहरबान सिंह, राहुल कुमार, राजकुमार दोहरे, दीपक खरे, आशीष समेले, जीवन यादव, आकाश राठौर, कप्तान सिंह राठौर, प्रदीप शिवहरे आदि शामिल रहे।