उरई/जालौन। कोरोना संकटकाल में जहां आम आदमी के रोजगार एवं व्यवसाय बन्द हो गये हैं। जिसकी वजह से अभिवावक आपने बच्चों की स्कूल की फीस भरने में भी अपनी असमर्थता दिखा रहे हैं। लेकिन विद्यालय प्रशासन द्वारा लगातार फीस की मांग की वजह से अभिवावक मानसिक तनाव से लगातार जूझ रहा है। जिसके चलते कई राजनैतिक व अराजनैतिक दल प्रशासन से फीस माफी के लिए लगातार कह रही है।
इसी के चलते आज जनपद जालौन के उरई नगर में जिलाधिकारी कार्यालय पर बहुजन समाज पार्टी के नगर अध्यक्ष जावेद अख्तर एवं उनकी टीम द्वारा विद्यालय की फीस माफी के संबंध में जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम सत्येंद्र कुमार को दिया गया। जिसमें उन्होंने बताया गया कि कोरोना काल के चलते नगर के सभी प्राइवेट स्कूल एवं कॉलेज लगभग 3 माह से बंद चल रहे हैं और शिक्षण संस्थाओं में कोई भी कक्षाएं नहीं लगाई जा रही हैं। ऐसी स्थिति में निजी शिक्षण संस्थानों के द्वारा अभिभावकों से बच्चों की फीस जमा करने के लिए कहा जा रहा है जोकि अनुचित है।
वहीं अभिवावकों का कहना है कि कोरोना काल के चलते वैसे भी उनके सभी धंधे एवं व्यवसाय बंद पड़े हैं और अब तो लॉक डाउन के चलते उनकी जमा पूंजी भी धीरे धीरे खत्म हो रही है ऐसी स्थिति में हम अभिभावक अपने बच्चों की स्कूल की फीस कैसे जमा करें और हम स्कूल की फीस जमा करने में पूर्णता असमर्थ हैं। अतः हमारी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उरई नगर के निजी शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों से विशेष आग्रह करके छात्रों की फीस माफ कराने का विशेष अनुरोध है। इस दौरान जावेद अख्तर नगर अध्यक्ष उरई, मनीष आनन्द, जितेंद्र दयालु, मणी तिवारी, शाह आलम आदि मौजूद रहे।