– समझौते के लिए आए थे महिला के मायके में, छोड़ छुट्टी करके लौैट गए ससुरालीजन कोंच/जालौन। हालांकि अब तीन तलाक कहने भर से किसी महिला को शादी के बंधन से मुक्त नहीं किया जा सकता है क्योंकि इसके लिए कड़ा कानून बन गया है लेकिन कुछ दकियानूसी लोग अभी भी अपना अलग कानून चलाने की कोशिश करते रहतेे हैं। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को कोंच में भी आया है जिसमें बीबी से पटरी नहीं खाने और उसके द्वारा मांगे गए दहेज की पूर्ति करने से मना कर देने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक बोला और उसे छोड़ कर चला गया।
निशा अंजुम पत्नी इरफान अंसारी निवासी राम चबूतरा कालपी का मायका कोंच कस्बे के भगतसिंह नगर में है। उसने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि बर्ष 2017 में उसकी शादी हुई थी और शादी के वक्त उसके पिता ने अपनी हैसियत से भी ज्यादा दान दहेज दिया था लेकिन दहेज के भूखे उसके ससुरालियों ने उसके ऊपर मायके सेे और दहेज के रूप में दो लाख रुपए लाने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया और इसी बात को लेकर अक्सर उसकी मारपीट कर दी जाती। जब उसने ससुरालियों से कहा कि उसके पिता चाय बेच कर किसी तरह अपना परिवार चला रहे हैं और उनकी मांग पूरी करने की स्थिति में नहीं हैं तो उन्होंनेे जनवरी माह में उसे घर से निकाल दिया, तभी से वह अपने पिता के घर में रह रही है।
गुरुवार को उसका पति तथा अन्य ससुरालीजन समझौता कराने के नाम पर कोंच उसके घर आए और उसकी गोद में खेल रहे उसके दो साल के बेटे को उसके पति ने छीननेे का प्रयास किया तो उसने विरोध कर दिया। इसी बात पर उन लोगों ने उसकी मारपीट कर दी और पति इरफान तीन बार तलाक तलाक तलाक कह कर उसे छोड़ कर चला गया। निशा ने ससुरालीजनों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।