कोंच/जालौन। संचारी रोगों की रोकथाम के लिए स्थानीय प्रशासन, पालिका प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार देर शाम पालिका ने जहां कस्बे के कई इलाकों मेें फॉगिंग कराई। मच्छरों की बढती तादाद को संज्ञान में लेेकर एसडीएम अशोक कुमार ने खुद खड़े होकर फॉगिंग मशीन चलवाई।
कोविड के बढते संक्रमण के बीच शुरू हुई बारिश में संचारी रोगों के फैलने का खतरा भी बढता जा रहा है जिसे लेकर शासन और प्रशासन गंभीर हैं और लगातार अभियान चला कर लोगों को इन रोगों के खतरों से आगाह कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी गांवों कस्बे में सर्वे अभियान चला रहीं हैं और उन लोगों की सूची तैयार की जा रही है जो संक्रामक रोगों से ग्रस्त हैं।
इधर, मच्छरों की बढती तादाद को देखते हुए स्थानीय प्रशासन प्रमुख एसडीएम अशोक कुमार ने पालिका प्रशासन को आदेशित किया है कि रोजाना वार्ड वाइज फॉगिंग कराएं, नगर पालिका के ईओ बुद्घिप्रकाश के निर्देश और आरआई सुनील की देखरेख में कस्बे के कई इलाकों में फॉगिंग भी कराई जा रही है। बुधवार देर शाम एसडीएम ने खुद खड़े होकर आजाद नगर, भगत सिंह नगर व आराजी लेन जैसेे मुस्लिम बहुल इलाकों में फॉगिंग कराई।