कुठौंद/जालौन। खंड विकास अधिकारी कुठौंद संदीप कुमार ने विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत दौन में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और संतुष्ट किया।
विकास खंड अधिकारी कुठौंद संदीप कुमार ने गुुरुवार को दौन गांव में जनचौपाल लगाई। चौपाल में ग्रामीणों ने पेंशन संबंधित कई समस्याएं रखी खंड विकास अधिकारी ने उन्हें पूरी जानकारी देकर संतुष्ट किया। इसके बाद उन्होंने जाब कार्डधारकों की समस्याएं सुनी। बीडीओ ने प्रधान द्वारा मनरेगा के तहत कराए गए कच्चे कार्यों को भी देखा।
खंड विकास अधिकारी ने गांव में पैदल घूमकर पूरे गांव में सीसी इंटरलाक का कार्य देखा व प्रधान के कार्यों की सराहना की। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए आवासों को भी देखा तथा अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी विनय स्वर्णकार, प्रधान प्रतिनिधि कुलदीप सिंह, रमेश, आनंद, रोहित, मयंक आदि लोग उपस्थित रहे।