उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

बकरीद व रक्षाबंधन के पर्व पर विशेष सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

– सीओ ने कोतवाली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया
जालौन। कोतवाली में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। दस्तावेजों के रखरखाव पर भी ध्यान दें। बकरीद व रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतें। यह निर्देश सीओ ने कोतवाली के अद्र्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान अधीनस्थों को दिए।
सीओ सुबोध गौतम ने गुरुवार की सुबह निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोतवाली में साफ सफाई व्यवस्था को देखा और उसमें सुधार के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने कोतवाली परिसर के साथ ही आवासों का भी निरीक्षण किया जिससे वह संतुष्ट नजर आए। कोतवाली में जलभराव की समस्या को देखते हुए उन्होंने इस समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। इसके बाद मालखाने के निरीक्षण व दस्तावेजों का निरीक्षण कर उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए।
वहीं कोतवाली स्टाफ के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बकरीद व रक्षाबंधन का पर्व आने वाला है। कोरोना महामारी के चलते इन पर्वों पर भीड़ एकत्रित न हो इसका विशेष ध्यान रखें। इन पर्वों के दौरान किसी भी प्रकार शांतिभंग की कोशिश न हो इसके लिए सभी हलका प्रभारी अपने अपने हलके में विशेष ध्यान दें और गश्त बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों के साथ संपर्क में रहें यदि कोई शांतिभंग की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें। सड़कों पर मास्क न पहनने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई करें।
जेल से छूटे हुए और आदतन अपराधियों पर भी नजर बनाएं रखें। जरूरी हो उनके खिलाफ कार्रवाई भी करें। इस मौके पर कोतवाल रमेश चंद्र मिश्र, चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित, एसएसआई आनंद सिंह, एसआई देशराज यादव, त्रिलोकीनाथ मिश्रा, गंगासागर, हेड मुहर्रिर शेर सिंह, कंप्यूटर आपरेटर अमित यादव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button