आटा/जालौन। आटा क्षेत्र का गांव अकबरपुर इटौरा जो अभी तक कोरोना की पकड़ से दूर था बुधवार की शाम कोरोना की शाखाओं ने उसे भी जकड़ लिया। दरअसल इटौरा का एक बड़ा व्यापारी कुछ दिनों पहले दुकान का सामान लेने कानपुर गया था जहां सामान के साथ साथ उसने कोरोना को भी गांव आने का निमंत्रण दे दिया।
कानपुर से लौटने के बाद कुछ दिन तक तो सब ठीक था लेकिन जैसे ही कोरोना ने अपना असर दिखाना शुरू किया तो पहले उसे खांसी जुकाम हुआ फिर जब गांव में आराम नहीं मिला तो उसने उरई दिखाना उचित समझा जहां डाक्टरों ने लक्षणों को देख उसे कोरोना टेस्ट के लिए बोला। टेस्ट कराने के बाद वह घर लौट आया। शाम को स्वास्थ्य विभाग का फोन आया कि वह कोरोना पाजीटिव है। खबर मिलने के बाद वह भयभीत ही गया और इसकी जानकारी अपने मित्रों को दी तो उन्होंने उसे उसे इलाज कराने के लिए कहा और उसका आत्मविश्वास बढ़ाया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंबुलेंस उसे क्वारंटीन सेंटर ले गई। जब यह खबर संबंधित अधिकारियों को हुई तो उनमें हडक़ंप मच गया।
आटा पुलिस व चौकी पुलिस ने संक्रमित एरिया में पहुंचकर वहां खुली दुकानें बंद कराई और सभी लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी। गुरुवार को कालपी एसडीएम कौशल कुमार ने सुबह जाकर पूरे एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित करके उसे सील करवाया। इसके बाद कदौरा के सरकारी अस्पताल के प्रभारी ने माइक से एनाउंस करके कहा कि जो भी व्यक्ति कोरोना पाजीटिव व्यापारी के संपर्क में आया हो वह अपनी जांच करवा लें। प्रशासन ने भी कोरोना पाजीटिव व्यापारी के संपर्क में आने वाले लोगों की ट्रेसिंग शुरू कर दी है और उसके संपर्क में आने वाले 58 लोगों के सैंपुल लिए। साथ ही सुबह पूरे एरिया को सेनेटाइज करवाया गया।