उरई/जालौन। नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुकरगांव स्थित शहजादपुरा मोड़ पर जालौन की तरफ से उल्टी साइड आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जीप में टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। जख्मी हालत में उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसकी जांच पड़ताल कर युवती को मृत घोषित कर दिया जबकि जीप में सवार अन्य लोग दुर्घटना में बाल बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार कोतवाली कोंच क्षेत्र के ग्राम लौना तथा हाल मोहल्ला रामनगर निवासी आकांक्षा उर्फ मुस्कान (19 वर्ष) पुत्री मनीष शुक्ला अपने मामा मनोज कुमार पुत्र श्रीराम तिवारी, प्रांजुल तिवारी (16 वर्ष) पुत्री मनोज कुमार तथा प्रहलाद (10 वर्ष) पुत्र पवन कुमार निवासी ग्राम शहजादपुरा कोतवाली जालौन से गुरुवार को जीप में सवार होकर उरई आ रहे थे। बताते हैं जब उनकी जीप शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुकरगांव स्थित शहजादपुरा मोड़ पर पहुंची तभी जालौन की तरफ से उल्टी साइड आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जीप में जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार आकांक्षा उर्फ मुस्कान गंभीर रूप से घायल हो गई।
घायलावस्था में छात्रा को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसकी जांच पड़ताल कर उसे मृत घोषित कर दिया जबकि जीप में सवार अन्य लोग दुर्घटना में बाल बाल बच गए। सूचना पर कोतवाल जेपी पाल दलबल के साथ पहुंच गए और युवती के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मौके से भाग रहे दुर्घटनाकारी ट्रक को ग्रामीणों ने पीछा करके पकड़ लिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं लोगों का कहना है कि ट्रक का चालक शराब के नशे में धुत था ।