कालपी/जालौन। कालपी कोतवाली में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी कर्मचारियों को मास्क का वितरण किया गया और निर्देश दिए गए कि फेस मास्क, दस्ताना, सेनेटाइजर का पूरा प्रयोग करें और इसका प्रचार प्रसार भी करें जिससे कोरोना वायरस को रोका जा सके।
बुधवार की देर शाम चुर्खी व कदौरा थाना क्षेत्र में हुई अलग अलग घटनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के उपरांत पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार ने कालपी के अतिथि गृह में संचारी रोग कोरोना की रोकथाम के लिए पुलिस कर्मियों व महिला सिपाहियों के अलावा पत्रकारों को मास्क वितरित किए तथा फिजकल दूरी, सेनेटाइजर व ग्लब्स आदि के प्रयोग करने के निर्देश दिए। इस दौरान पीआरओ मानिक चंद पटेल, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कोतवाली स्टाफ मौजूद था।
लॉक डाउन उल्लंघन करने पर की कार्रवाई
लाक डाउन के उल्लंघन में ज्ञानभारती चौकी इंचार्ज ने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई कर दी। सुनील उर्फ छोटू पुत्र श्रवण अहिरवार जोल्हूपुर मोड़ पर पान, बीड़ी आदि की दुकान किए है। गुरुवार को उसकी दुकान पर बहुत भीड़ थी। इस पर ज्ञानभारती चौकी इंचार्ज रविशंकर मिश्रा ने दुकानदार से दुकान पर भीड़ न लगाने के लिए कहा। इस पर भी जब वह नहीं माना तो उसकी दुकान बंद कराते हुए लाक डाउन उल्लंघन की कार्रवाई कर दी।