उरई/जालौन। जनपद जालौन के उरई मुख्यालय में बने अस्थायी कोविड- L-1 हॉस्पिटल जमुना पैलेस में ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों की 14 दिन की ड्यूटी सफलता पूर्वक पूरी होने पर आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा उनके सम्मान में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। एवं कोरोना योद्धा के रूप में उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट की गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उरई मुख्यालय के जालौन चुंगी के पास अस्थाई रूप से बने कोविड- L-1 में 14 दिन की ड्यूटी पर तैनात सभी डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा अपने दायित्व को सफलता पूर्वक निभाया। जिसको लेकर उनके सम्मान में आज मयूर पैलेस में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिस पर सभी डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ को उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उनका सम्मान कोरोना योद्धा के रूप में स्मृति चिन्ह देकर किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अल्पना बरतरिया एसीएमओ डॉक्टर खरे, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सीपी पुरोहित, सचिव डॉ संजीव गुप्ता, जमुना पैलेस अस्पताल के इंचार्ज डॉ संजीव प्रभाकर, डॉ रमेश चंद्र, डॉ रेनू चंद्रा, डॉ मनोज दिवोलिया ने सभी चिकित्सा कर्मियों को शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर दल – 4 के टीम लीडर डॉ कौशल किशोर, डॉ मनीष राजपूत, डॉ नीलम एवं दल के समस्त चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।