– सैंपलिंग के लिए जाने में आनाकानी करने पर बुलानी पड़ी पुलिस कोंच/जालौन। कस्बे के तिलक नगर में कोविड संक्रमित निकले एक कपड़ा व्यवसायी के कांटेक्ट ट्रेसिंग में निकले लोग सैंपलिंग देने जानेे में आनाकानी कर रहे थे जिसके चलते स्वास्थ्य कर्मियों को पुलिस बुला कर उसकी मदद लेनी पड़ी तब कहीं जाकर एंबुलेंस उन लोगों को उरई ले जा सकी। उधर, कुदारी गांव में भी मोबाइल टेस्टिंग वैन पहुंची और कोरोना संक्रमित महिला के संपर्क में आने बाले 52 लोगों के सैंपल लिए।
दरअसल, सोमवार को कस्बे के तिलक नगर का एक कपड़ा व्यवसायी कोरोना पॉजिटिव आया था और उसके संपर्क में आने बाले तमाम लोगों के सैंपल कोविड टेस्टिंग के लिए लिए गए थे लेकिन उसके नजदीक के कई लोग सैंपलिंग से बच गए थे। उन्हीं लोगों को लेनेे के लिए बुधवार को स्वास्थ्य कर्मी एंबुलेंस लेकर आ गए लेकिन वे लोग जाने में आनाकानी करने लगे। इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया तब कहीं उन छह लोगों को सैंपलिंग के लिए ले जाया जा सका।
सीएचसी पिंडारी अंतर्गत आने बाले ग्राम कुदारी में बुधवार को मोबाइल कोविड-19 टेस्टिंग वैन पहुंची और पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव निकली महिला की कांटेक्ट ट्रेसिंग के लोगों की बनाई गई 52 लोगों की सूची में शामिल सभी के सैंपल लिए गए।